कानपुर

कानपुर में जलनिकासी की व्यवस्था कराए बिना ही कराया जा रहा नाला निर्माण, पार्षद ने पत्र भेजकर ही ये बात

नानाकारी की पार्षद ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को दिया पत्र। केडीए क्षेत्र में 32 लाख रुपये से नाले का करा रहा निर्माण कार्य। पार्षद ने कहा कि नाले का निर्माण कार्य तुरन्त रोका जाए। इसके अलावा क्षेत्र से गुजर रहे नालों की सफाई करायी जाए ।

कानपुर, अमन यात्रा। बिना जल निकाली जोड़े लोधर ग्राम कल्याणपुर में नाले का निर्माण कराया जा रहा है। पानी की निकासी न होने से नानकारी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। क्षेत्रीय पार्षद निर्मल मिश्रा ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है इस नाले का निर्माण रुकवाया जाए नहीं तो उनका वार्ड डूब जाएगा। लाखों रुपये का नुकसान के साथ ही जानमाल के लिए खतरा होगा।

क्षेत्र के पार्षद ने बताई कई बातें

पार्षद निर्मल मिश्रा ने बताया कि केडीए द्वारा 32 लाख रुपये से वार्ड 27 नानकारी में लोधर ग्राम में नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसका गंदा पानी बंबा में जोड़ा जा रहा है। बंबा कई जगह से बंद पड़ा है एेसे में पानी निकलेगा तो बिल्कुल नहीं, लेकिन नानकारी में भर जरूर जाएगा। इस नाले को रतनपुर होते हुए एलिम्को में जोड़ा जाना चाहिए। इससे पानी की निकासी तुरंत होगी और लोगों को राहत मिलेगी। अगर बंबा से जोड़ा गया तो राहत मिलने की जगह बरसात में हजारों घर डूब जाएंगे और बिना बरसात के ही क्षेत्र में पानी भरा रहेगा। पार्षद ने कहा कि नाले का निर्माण कार्य तुरन्त रोका जाए। इसके अलावा क्षेत्र से गुजर रहे नालों की सफाई करायी जाए ताकि बरसात में क्षेत्र में पानी नहीं भरे। कई सालों से नाला सफाई के नाम पर केवल खाना पूरी हुई है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button