अकोढी गांव में मुहर्रम का पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया
मलासा विकासखंड के अकोढी गांव में शनिवार को मुहर्रम का पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत को याद किया गया।शनिवार को विकासखंड के अकोढी गांव में गम और सब्र का त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण व सकुशल तरीके से संपन्न हुआ।
अमन यात्रा, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अकोढी गांव में शनिवार को मुहर्रम का पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत को याद किया गया।शनिवार को विकासखंड के अकोढी गांव में गम और सब्र का त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण व सकुशल तरीके से संपन्न हुआ।इस त्योहार को लेकर सभी मुस्लिम भाइयों ने इमामबाड़े की साफ सफाई कर रंग रोगन के साथ तैयारी कर रखी थी।बताते चलें कि मुहर्रम से ही उर्दू का नया महीना शुरू हो जाता है।इसकी अजमत इसलिए भी अधिक है कि इस माह में ही इमाम हुसैन अलैह सलाम की शहादत हुई थी।शिया मुसलमान जंजीरी मातम करते हैं।शिया मुसलमान इमामबाड़ों में मातम,मजलिस ए हुसैन नौहाखानी और मर्सिया का आयोजन कर,अपने गम का इजहार करते हैं।वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला तथा हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत को याद किया गया।इस मौके पर ताजियादार इकबाल अली शाह,ग्राम प्रधान मो नफीस,शब्बीर खान,शमीम अहमद,डॉक्टर नवीन,आमिर नमाजी,शकील अहमद,मोहम्मद असलम,जमील अहमद,यासीन खान,सिराज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।