जालौनउत्तरप्रदेश
अचानक कुएं में गिरे गोवंश को घंटों की मशक्कत के बाद निकाला बाहर
गुरुवार को खुले पड़े कुआ में गौवंश अचानक चला गया। घंटों मशक्कत के बाद गोवंशों को कुंआ से सकुशल निकाला जा सका ।
जालौन(उरई)। गुरुवार को खुले पड़े कुआ में गौवंश अचानक चला गया। घंटों मशक्कत के बाद गोवंशों को कुंआ से सकुशल निकाला जा सका ।
नगर के मोहल्ला नारोभास्कर में राधा चरण त्रिवेदी स्कूल के पास एक प्राचीन कुंआ बना हुआ है। प्राचीन खुले पड़े कुआ में अचानक गुरुवार की सुबह चला गया। कुंआ में गोवंश के गिरने की जानकारी जब लोग को हुई तो उन्होंने इबकी खबर नगर पालिका परिषद को दी। इसके बाद फायर बिग्रेड, पुलिस को दी गयी। तीनों विभागों की संयुक्त टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर गोवंश को सकुशल कुआं से निकाला। इस दौरान पुलिस, नगर पालिका व फायर बिग्रेड की टीम के लोग सम्मलित रहे।