फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अजगर देख ग्रामीणों में मचा हड़कम्प

धाता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान खेत का खरपतवार साफ करते हुए अजगर देख डर कर भागा जानकारी होने पर गांव के लोगों में मचा हड़कम्प।

फतेहपुर धाता। धाता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान खेत का खरपतवार साफ करते हुए अजगर देख डर कर भागा जानकारी होने पर गांव के लोगों में मचा हड़कम्प।

धाता थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में विक्रम सिंह के खेत में भुइरा पासवान खेत का खरपतवार साफ कर रहा था तभी उसको कुछ अजीब सी आवाज सुनाई दी उसने खेत में घुसकर देखा तो एक बड़ा विशाल काय अजगर एक सियार को पकड़े निगल रहा था तो वह डरकर भाग के गांव आया और गांव में लोगों से बताया गांव के बहुत से लोग वहां पहुंच कर 112 नम्बर डायल करके पुलिस को बुलाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को सूचना दिया करीब डेढ़ घण्टे बाद वन विभाग की टीम पहुंची तब तक गांव के लोगों ने अजगर पर नजर बनाए रखा था वन की टीम ने उसको पकड़कर ले गई वन  क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया की अजगर को लेकर जहां जगल होगा गांव बस्ती नजदीक नही होगी वहां छोड़ दिया जायेगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button