अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने की आत्महत्या
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल्ला गांव निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने रविवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते नीम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल्ला गांव निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने रविवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते नीम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल्ला गांव निवासी दलजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय रामबाबू सचान उम्र करीब 45 वर्ष शनिवार को घर से कही जाने की बात कहकर निकला था।रविवार की सुबह करीब 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के कुसर्जापुर रोड हाईवे किनारे कंचनमढ़ी स्थित एक खेत में किनारे लगे हुए नीम के पेड़ में रस्सी से उसका शव लटका हुआ पाया गया।जानकारी होने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर एस आई जीतेंद्र तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।परिजनों के मुताबिक मृतक विवाहित था।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला फांसी का प्रतीत होता है।फौती सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का वास्तविक कारण पता लग सकेगा।