अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी हुई मौत
बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगोही गांव में मंगलवार की दोपहर एक 35 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में स्थित नीम के पेड़ के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अमन यात्रा, पुखरायां। बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगोही गांव में मंगलवार की दोपहर एक 35 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में स्थित नीम के पेड़ के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगोही गांव निवासी राकेश पुत्र मुन्नू उम्र करीब 35 वर्ष अपनी पत्नी राधा तथा बच्चों संग गांव में रह रहा था मंगलवार को उसकी पत्नी किसी कार्य हेतु पुखरायां गई हुई थी वह घर पर अकेला था तभी उसने शराब के नशे में किन्ही अज्ञात कारणों के चलते घर में स्थित नीम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़े- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक गुरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया तथा पंचनामा भरने के पश्चात उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया पत्नी राधा तथा बच्चों काजल,खुशी,सूरज व सचिन का रो रो कर बुरा हाल था।थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।