अज्ञात चोरों ने एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के घर को निशाना बनाकर नगदी समेत जेवरात किए पार
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव में रविवार रात्रि अज्ञात चोरों ने एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के घर को निशाना बनाकर नगदी समेत जेवरात पार कर दिए। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात कही है
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव में रविवार रात्रि अज्ञात चोरों ने एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के घर को निशाना बनाकर नगदी समेत जेवरात पार कर दिए। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात कही है।
ये भी पढ़े- परिषदीय विद्यालयों में ‘भाषाएं अनेक भाव एक’ थीम पर मना भारतीय भाषा उत्सव
कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव निवासी रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी रणधीर सिंह पुत्र लालता प्रसाद ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर शादी समारोह में गया हुआ था। रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मौका पाकर उसके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे नगदी समेत जेवरात पार कर दिए। तत्पश्चात चोरों ने अन्य घरों को भी निशाना बनाया।परंतु ग्रहस्वामियो के जाग जाने पर चोर चोरी करने में असफल हो गए।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद फोरेंसिक टीम व पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल की जांच पड़ताल की।वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि चोरी की सूचना पर उन्होंने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।