अज्ञात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर हुई मौत
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत बील्हापुर क्रासिंग के पास रविवार दोपहर एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

- कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत बील्हापुर क्रासिंग के पास रविवार दोपहर एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बील्हापुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार दोपहर एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत अवस्था में शव देखे जाने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।
ये भी पढ़े- पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल 28-जी का विदाई समारोह व पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल 28-एफ का अभिनंदन किया
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना पर एस आई चैनपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।वहीं आस पड़ोस के लोगों से शव की शिनाख्त कराई गई लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या महिला की मृत्यु किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर होना प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।