इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 28 फरवरी 2025
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक विद्यार्थी 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा पुखरायां कानपुर देहात के रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र (कोड: 27211) में भी उपलब्ध है

पुखरायां, कानपुर देहात। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक विद्यार्थी 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा पुखरायां कानपुर देहात के रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र (कोड: 27211) में भी उपलब्ध है। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. पर्वत सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इग्नू के कुलपति महोदय द्वारा अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने ईमेल के माध्यम से जानकारी दी है।
आर्थिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों को शुल्क में छूट
डॉ. सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति (SC) एवं जनजाति (ST) वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में शिक्षण शुल्क में छूट प्रदान की गई है। ऐसे विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकते हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश की सुविधा
इच्छुक विद्यार्थी IGNOU.edu.samarth.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, वे अध्ययन केंद्र के कार्यालय में उपस्थित होकर भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
➡ अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025
➡ वेबसाइट: IGNOU.edu.samarth.in
नोट: यह अवसर उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है जो किसी भी कारणवश पहले प्रवेश नहीं ले सके थे। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें और अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएँ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.