कानपुर देहातउत्तरप्रदेश
उमरा के लिए काफिला रवाना
कस्बे से उमरा के लिए अब्दुल मजीद आज रवाना हुए काफी संख्या में दोस्त रिश्तेदारों ने उनके घर पर जाकर उन्हें मुबारकबाद पेश की और फूल माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया और दुआओं की गुजारिश की

भोगनीपुर, मो. रईस । कस्बे से उमरा के लिए अब्दुल मजीद आज रवाना हुए काफी संख्या में दोस्त रिश्तेदारों ने उनके घर पर जाकर उन्हें मुबारकबाद पेश की और फूल माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया और दुआओं की गुजारिश की मालूम हो कि कानपुर देहात से हजरत मुफ्ती अनफास उल हसन साहब की कयादत में एक बड़ा काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से उमरा करने के लिए रवाना हुआ भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इस्तकबाल किया।