Clickadu
फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

एसडीएम ने गोद लिए विद्यालय का किया निरीक्षण

उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार द्वारा गोद लिए कंपोजिट विद्यालय नक्सारा का औचक निरीक्षण किया गया।उन्होंने नगर पंचायत हथगाम में एमआरएफ सेंटर चेक किया और कूड़ा निस्तारण की वैकल्पिक व्यवस्था के संदर्भ में भी कुछ स्थानों का निरीक्षण किया।

खागा,फतेहपुर । उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार द्वारा गोद लिए कंपोजिट विद्यालय नक्सारा का औचक निरीक्षण किया गया।उन्होंने नगर पंचायत हथगाम में एमआरएफ सेंटर चेक किया और कूड़ा निस्तारण की वैकल्पिक व्यवस्था के संदर्भ में भी कुछ स्थानों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार के साथ कंपोजिट विद्यालय नकसारा विकास खंड ऐरायां का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।मौके पर कुल पंजीकृत 330 बच्चों के सापेक्ष 223 बच्चे उपस्थित मिले।सभी को मिड डे मिल योजना के तहत सब्जीयुक्त दाल और चावल खाना खिलाया गया।उपजिलाधिकारी ने सभी बच्चों के ड्रेस में न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हेडमास्टर को शत प्रतिशत ड्रेस हेतु निर्देशित किया।विद्यालय में पानी के गुणवत्ता हेतु सैंपलिंग के लिए निर्देशित किया और बीडीओ ऐरायां अशोक कुमार सिंह से वार्तालाप के क्रम में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।  एसडीएम ने टूटी छतों के संबंध में ग्राम प्रधान को बुलाकर छतों को सही करने के निर्देश दिए।उन्होंने प्रधानाध्यापक निर्देशित किया कि विद्यालय में बेहतर से बेहतर शिक्षण कार्य एवं परिसर को सुंदर से सुंदर बनाया जाए।कोई दिक्कत हो तो उन्हें सूचित किया जाए।इस मौके पर राम प्रसाद पाल,संदीप सिंह,ऊषा सिंह आदि लोग रहे.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button