बांदाउत्तरप्रदेश
एसडीएम ने गौशाला का किया निरीक्षण
एसडीएम ने खपटिहाकला गौशाला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को एसडीएम लाल सिंह यादव ने खपटिहाकला इस्थित स्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने के साथ वहां रह रहे,

पैलानी/बांदा। एसडीएम ने खपटिहाकला गौशाला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को एसडीएम लाल सिंह यादव ने खपटिहाकला इस्थित स्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने के साथ वहां रह रहे मवेशियों के स्वास्थ्य संदर्भ में जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश्चंद्र उमराव से जानकारी ली तो वही डॉक्टर ने बताया कि यहां सभी मवेशी स्वस्थ हैं वहीं आगामी बरसात को लेकर मवेशियों के हरसंभव रोगों के निदान को लेकर एसडीएम ने वश पशु आश्रय संचालक अनिल कुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि 140 या मवेशी हैं और आधा दर्जन कर्मचारी यहां रखे गए हैं।