कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

डॉ. अंबेडकर धम्म चेतना वाहन रैली का आयोजन

भारतीय दलित पैंथर द्वारा कंपनी बाग चौराहा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल नवाबगंज से डॉक्टर अंबेडकर धम्म चेतना वाहन रैली का आयोजन किया गया। अंबेडकर चेतना वाहन रैली में चार पहिया वाहनों व दो पहिया वाहनों के साथ अंबेडकर अनुयायियों ने शिरकत की।

कानपुर,अमन यात्रा । रविवार को भारतीय दलित पैंथर द्वारा कंपनी बाग चौराहा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल नवाबगंज से डॉक्टर अंबेडकर धम्म चेतना वाहन रैली का आयोजन किया गया। अंबेडकर चेतना वाहन रैली में चार पहिया वाहनों व दो पहिया वाहनों के साथ अंबेडकर अनुयायियों ने शिरकत की। धम्म चेतना रैली कंपनी बाग चौराहा नवाबगंज से प्रारंभ होकर राजीव पेट्रोल पंप,आर्य नगर चौराहा, स्वरूप नगर, मधुराज नर्सिंग होम, मोतीझील ईदगाह चौराहा ,बकर मंडी चौराहा ,चुन्नी गंज, ग्वालटोली , लीलामणि हॉस्पिटल ,कचहरी रोड ,पैराडाइज होटल होते हुए नानाराव पार्क फूल बाग में समाप्त हुई।

 ये भी पढ़े-    अधिकांश स्कूलों में अभी तक नहीं लगा हमारे शिक्षक बोर्ड

कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत कार्यक्रम के संयोजक एवं भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध ने आए हुए जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कृषि मंडी समिति पुखरायां कानपुर देहात में इस वर्ष भी अंबेडकर मेला एवं बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें महान सम्राट महामानव रावण, अशोक सम्राट ,तथागत गौतम बुद्ध व डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। दस हजार लोग हिंदू धर्म को त्याग कर बौद्ध धर्म की दीक्षा लेंगे।

ये भी पढ़े-  जिला बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान की उड़ी धज्जियां

भारतीय दलित पैंथर के प्रांतीय सचिव एडवोकेट विजय सागर ने बताया कि अंबेडकर मेले में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व कैबिनेट मंत्री, मुख्य वक्ता के रूप में माननीय लक्ष्मण यादव प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय ,व विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय मनजीत सिंह नौटियाल भीम आर्मी, सहित तमाम बुद्धिजीवी विभिन्न प्रदेशों जनपदों से अतिथि गण कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। कृषि मंडी समिति पुखरायां कानपुर देहात में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे लगभग 20000 लोगों के शिरकत करने की संभावना है। रात में डॉक्टर बाबा साहब पर आधारित नाट्य मंचन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। डॉक्टर अंबेडकर बौद्ध धर्म चेतना रैली में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुभाष चंद्रा, आर ए गौतम,सफीक सिद्दीकी, राजेश गौतम अध्यापक, मुकेश राव, शैलेंद्र कुमार ,अशोक कुमार ,प्रभु दयाल आदिम, पातीराम कमल, श्रवण कुमार, वीरेंद्र गौतम, अनिल जायसवाल, रामकुमार कुरील, अमरजीत, कश्यप कुमार ,संदीप गौतम( भीम आर्मी), वीरेंद्र गौतम, कुणाल, जीतू सोनकर ,अभिषेक सिंह ,शिवप्रताप बौद्ध( मेला संयोजक), राकेश राव ,महावीर कुरील, अनिल प्रजापति, राकेश श्रीवास्तव, डॉ जे आर बौद्ध, ऋषि कुमार गौतम, रिंकू गौतम, संदीप गौतम, राधेश्याम भारती, हरीनाथ लल्ला, डॉ प्रदीप पासवान, राहुल कुमार ,विनय सेन ,विनीत कुमार, जय कठेरिया ,आशीष गुप्ता, दीपक कुमार ,अमित गौतम ,बिंदा प्रसाद सिंह, रामकुमार कुरील ,ऋषि कुरील ,पिंटू सेंगर ,बीएल कुरील,आशू यादव, शुभम जयसवाल, वारिस पैंथर, जितेंद्र बौद्ध, अर्चना बौद्ध, संग्राम सिंह ,जीतू कैथल ,अजय वर्मा ,डॉक्टर सतनाम सिंह ,ज्ञानी, दीपक, प्रकाश पहलवान ,अमित शर्मा ,अरुण कुशवाहा ,सीमा जीत ,बबली गौतम ,उर्मिला राजपूत, मीना वर्मा ,मोनू आरटीओ, परशुराम ,सोनू , शिव शंकर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व अंबेडकरवादी लोग उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button