ओम ट्रैक्टर शोरूम में दीपावली व धनतेरस के अवसर पर ट्रैक्टर खरीददारों की जमकर भीड़ उमड़ी
पुखरायां कस्बे के ओम ट्रैक्टर शोरूम में दीपावली व धनतेरस के अवसर पर ट्रैक्टर खरीददारों की जमकर भीड़ उमड़ी।इस दौरान आयसर ट्रैक्टर का मॉडल 551 खरीददारों को खूब मन भाया।
- आयसर ट्रैक्टर का मॉडल 551 खरीददारों को खूब मन भाया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के ओम ट्रैक्टर शोरूम में दीपावली व धनतेरस के अवसर पर ट्रैक्टर खरीददारों की जमकर भीड़ उमड़ी।इस दौरान आयसर ट्रैक्टर का मॉडल 551 खरीददारों को खूब मन भाया।
वहीं इस अवसर पर शोरूम संचालक ने अपने कर्मचारियों तथा ग्राहकों को मिठाई एवं उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।रविवार को पुखरायां कस्बे में दीपावली के अवसर पर बाजार में खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ दिखी।
इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान,आभूषण,कपड़ा,पूजा सामग्री के अलावा पटाखों की दुकानों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही।वहीं ट्रैक्टर शोरूम,बाइक शोरूम में भी खरीददारों की भीड़ उमड़ी।कस्बे के ओम ट्रैक्टर में ट्रैक्टरों की जमकर डिलीवरी दी गई।
शोरूम के संचालक ओमपाल सिंह ने बताया कि किसानों की पहली पसंद आयशर ट्रेक्टर रहा।आयशर ट्रेक्टर का मॉडल 551 लोगों को खूब मन भाया।इसमें नई नई सुविधा,टेक्नोलॉजी से किसान भाइयों को ट्रैक्टर चलाने में अलग ही अनुभूति मिलती है।वहीं इस अवसर पर शोरूम संचालक ने अपने कर्मचारियों तथा ग्राहकों को मिठाई व उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कर्मचारियों,ग्राहकों ने भी उनके इस कार्य के लिए जमकर सराहना की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस मौके पर आशुतोष सिंह,विकास सिंह,अमन सिंह,ओमकार यादव,कोमल सिंह यादव,दिलीप मिस्त्री आदि लोग मौजूद रहे।