औरैया में सुन्दरकाण्ड पाठ का हुआ आयोजन
रविवार को शहर के मंगलम गेस्ट हाउस में श्री राम सत्संग परिवार पनकी कानपुर द्वारा रामचरित मानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ की प्रस्तुति का पूर्ण अवलोकन के साथ सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया।
अमन यात्रा, औरैया। रविवार को शहर के मंगलम गेस्ट हाउस में श्री राम सत्संग परिवार पनकी कानपुर द्वारा रामचरित मानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ की प्रस्तुति का पूर्ण अवलोकन के साथ सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, संगीतमय पाठ के बाद आरती व भंडारे के साथ समापन किया गया। कथावाचक अविनाश पांडेय ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है उन्होंने कहा प्रभु नाम से स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं सुंदरकांड बजरंगबली की आराधना है इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं सुंदरकांड के महत्व को विभिन्न मनोवैज्ञानिकों ने भी बहुत खास माना है भक्तों के आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति को बढ़ाता है। इस अवसर पर सत्संग मंडली में मनोरथ द्विवेदी, प्रतीक,अभिषेक, राकेश आदि रामचरित सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इस दौरान आयोजक अखिलेश पोरवाल, सीता पोरवाल, सहित मदन अग्रवाल, ऋषि पोरवाल,गौरव पोरवाल, रति पोरवाल, ओमजी पोरवाल, हरिकिशन, सक्षम सेगर, अनुपम पोरवाल, संजीव गुप्ता,आनंद पोरवाल, बृजेंद्र गुप्ता,आनंद आर्य,कुलदीप सोनी आदि लोग मौजूद रहे।