कानपुर देहात: देवीपुर ओवरब्रिज पर भीषण हादसा, डंपर चालक की दर्दनाक मौत
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. देवीपुर ओवरब्रिज पर खड़े एक खराब ट्रक से मौरम लदे डंपर की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे डंपर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. देवीपुर ओवरब्रिज पर खड़े एक खराब ट्रक से मौरम लदे डंपर की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे डंपर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय हसीफ के रूप में हुई है, जो भोगनीपुर के अहरौली गांव का रहने वाला था.
दिल दहला देने वाला मंजर
हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब हसीफ मौरम लेकर उरई से कानपुर की ओर जा रहा था. देवीपुर ओवरब्रिज पर पहले से खड़ा एक खराब ट्रक उसके डंपर के रास्ते में आ गया. बताया जा रहा है कि डंपर की रफ्तार तेज़ थी और चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला. टक्कर इतनी भयानक थी कि डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हसीफ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
परिवार में मातम पसरा
घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर चौकी प्रभारी **अनूप पांडेय** अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस दुखद खबर ने हसीफ के परिवार पर मानों पहाड़ तोड़ दिया.
उसकी पत्नी और दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा के उपायों और खराब वाहनों को सड़क से हटाने की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.