कानपुर देहात में बाइक व मोबाइल लूट का 25000 इनामिया अवैध तमंचा कारतूस संग धरा गया
रसूलाबाद पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्यवाही करते हुए बाइक व मोबाइल लूट की घटना में शामिल 25 हजार के इनामिया आरोपी को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक अवैध तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है
- पुलिस पार्टी पर तमंचे से जान से मारने की नियति से किया था किया था फायर,भेजा गया जेल
पुखरायां।रसूलाबाद पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्यवाही करते हुए बाइक व मोबाइल लूट की घटना में शामिल 25 हजार के इनामिया आरोपी को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक अवैध तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए बीते एक अगस्त को थाना क्षेत्र के पम्मापुरवा मोड़ के पास हुई बाइक व मोबाइल लूट की घटना में शामिल 25 हजार पुरस्कार घोषित इनामिया आरोपी शिवम सिंह निवासी पचपेड़ा थाना सहार जिला औरैया को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात्रि पम्मापुरवा मोड़ के पास धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई टीवीएस स्पोर्ट बाइक,एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर,एक अदद खोखा व जिंदा कारतूस बरामद कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।