कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई,पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की
कानपुर देहात में सहतूत फार्म हाउस में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से फंदे पर लटकता एक युवक का शव मिला है।युवक का पैर जमीन से छू रहा था।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।उनका कहना है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुखरायां।कानपुर देहात में सहतूत फार्म हाउस में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से फंदे पर लटकता एक युवक का शव मिला है।युवक का पैर जमीन से छू रहा था।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।उनका कहना है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के भंदेमऊ गांव का है।यहां के रहने वाले मेवालाल संखवार का 20 वर्षीय पुत्र विपरेंद्र मंगलवार को घर से निकला था लेकिन वापस नहीं आया था।बुधवार को उसका संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के सहतूत फार्म में खड़े शीशम के पेड़ पर जमीन से छूता हुआ फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई तथा क्षेत्र में सनसनी फैल गई।परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने परिजनों व ग्रामीणों से पूंछतांछ कर घटना से जुड़े अहम बिंदुओं की जानकारी जुटाई है।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या या आत्महत्या सहित घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।