कान्हा गौशाला का विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निरीक्षण करने पर मिला आश्चर्य चकित दृश्य
आज शाम 4:00 बजे कान्हा गौशाला का निरीक्षण विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष पवन जी भाई साहब अमरौधा विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष मनन बजरंगी पुखरायां के द्वारा किया गया आश्चर्य की बात तो यह है
पुखरायां। आज शाम 4:00 बजे कान्हा गौशाला का निरीक्षण विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष पवन जी भाई साहब अमरौधा विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष मनन बजरंगी पुखरायां के द्वारा किया गया आश्चर्य की बात तो यह है कि आज खुद DM गौशाला आने वाली थी और आज से पहले भी कई बार वहां का निरीक्षण कर चुकी है लेकिन आज जब निरिछड़ किया गया गौशाला तो वहां पर देखने को जो मिला वह आश्चर्यजनक था एक नंदी जिसके शरीर में कई घाव हैं पैर में भी चोट है कान में कीड़े पड़े हुए हैं ।
जब वहां के कर्मचारियों से बात की और पूछा क्या डॉक्टर आए थे तो उन्होंने कहा हां आए थे हमने कहा क्या इलाज किया गया तो उनके द्वारा जवाब यही आया कि हां किया गया लेकिन जब हमने उनको उस नंदी की हालत दिखाएं और कहा डॉक्टर ने ऐसे ही देखा है डॉक्टर का नंबर मांगा गाय तो उन्होंने डॉक्टर का नंबर नहीं दिया जैसे तैसे नंबर प्राप्त करके डॉक्टर से बात की और उनसे कहा कि कल आप इस नंदी का अच्छा से अच्छा उपचार करें ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो जाए अन्यथा अब प्रतिदिन गौशाला का निरीक्षण किया जाएगा।