खबर का असर : खबर छपी तो हरकत में आया शिक्षा विभाग, जारी की अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों की ग्रांट
आर्थिक तंगी से जूझ रहे यूपी के शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद के विभिन्न समाचार पत्रों में अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद शासन स्तर से इसका संज्ञान लिया गया और तत्काल ही अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के अगस्त माह के मानदेय के भुगतान हेतु ग्रांट जारी कर दी गई है।
लखनऊ/ कानपुर देहात। आर्थिक तंगी से जूझ रहे यूपी के शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद के विभिन्न समाचार पत्रों में अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद शासन स्तर से इसका संज्ञान लिया गया और तत्काल ही अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के अगस्त माह के मानदेय के भुगतान हेतु ग्रांट जारी कर दी गई है।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की अगस्त माह की ग्रांट जारी हो गई है। राज्य परियोजना निदेशालय ने दस हजार रुपये प्रति माह की दर से 130447 शिक्षामित्रों का अगस्त माह का मानदेय 130 करोड़ 44 लाख 70 हजार रुपए जारी किया है। वहीं
9 हजार रुपये प्रति माह की दर से 25298 अनुदेशकों का अगस्त माह का मानदेय 22 करोड़ 76 लाख 82 हजार रुपए जारी किया है।
अगर कानपुर देहात जनपद की बात की जाए तो यहां पर प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1754 शिक्षामित्रों के लिए 1 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपए एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 200 अनुदेशकों के लिए 18 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है।
इतना ही नहीं बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु भी ग्रांट जारी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के वेतन एवं मानदेय के भुगतान हेतु ग्रांट प्राप्त हो गई है जल्द ही सभी के वेतन एवं मानदेय का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा।