उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग : हस्ताक्षर अभियान से निश्चित हुई जन भागीदारी 

वर्षों से ध्वस्त पड़े विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग को बनवाने की मांग कर रहे क्षेत्रीय लोगों को बुंदेलखंड राष्ट्र समिति व गंगा समग्र के स्वयंसेवकों ने बल देते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

अमन यात्रा, गाजीपुर। वर्षों से ध्वस्त पड़े विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग को बनवाने की मांग कर रहे क्षेत्रीय लोगों को बुंदेलखंड राष्ट्र समिति व गंगा समग्र के स्वयंसेवकों ने बल देते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। खागा विधान सभा क्षेत्र के विजयीपुर कस्बा से अभियान की शुरुआत करते हुए स्वयंसेवकों ने सड़क निर्माण अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की।

बुंदेलखंड राष्ट्र निर्माण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय,किसान नेता धर्मेंद्र दीक्षित, गंगा समग्र के रामप्रसाद विश्वकर्मा, जनार्दन त्रिपाठी आदि लोगों ने विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग किनारे रहने वाले लोगों से संपर्क करते हुए उनकी मुश्किलें जानीं। ग्रामीणों ने बताया कि बीते 20 वर्षों से सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। बरैची गांव में ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क की वजह से कृषि, व्यापार तथा शिक्षा सभी प्रभावित हो रहे हैं। मोगरिहापुर, नरैनी, मनावां, पुर बुजुर्ग, असोथर, सरकी, बवारां, गाजीपुर आदि गांवों में स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराते हुए आगामी दिनों में होने वाले धरना-प्रदर्शन व अनशन आदि के बारे में जानकारी दी। स्वयंसेवकों ने बताया कि शासन-प्रशासन में बैठे जिम्मेदार हर बार क्षेत्रीय लोगों के साथ धोखा करते हैं। बार-बार लोगों को सड़क निर्माण का झांसा देकर उनसे वोट लेकर बदले में दुश्वारियां दी जाती हैं। इस बार ऐसा नहीं होगा। सभी का मानना है कि सड़क तो बनना तय है, लेकिन चुनाव से पहले चौड़ी और सपाट बनाकर दी जाए, यही क्षेत्र के लिए तोहफा होगा।

 

 

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button