उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
गाय को पीटने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्यवाही
ब्लाक सरवनखेड़ा कानपुर देहात के ग्राम खनपना में सरपंच नामक व्यक्ति द्वारा एक गोवंश को पीटते हुए जो वीडियो वायरल हुआ था

विमल गुप्ता, देवीपुर। ब्लाक सरवनखेड़ा कानपुर देहात के ग्राम खनपना में सरपंच नामक व्यक्ति द्वारा एक गोवंश को पीटते हुए जो वीडियो वायरल हुआ था जिसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड सरवनखेड़ा टीम एवं पामा पुलिस चौकी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की।
ये भी पढ़े- क्रूरता से गाय को पीटता दिखा शख्स
सरवनखेड़ा बजरंग दल टीम ने सरपंच नामक आदमी को पुलिस के हवाले किया। जो एक गौवंश को बहुत ही क्रूरता से पीटता दिखाई दे रहा था। जो लोगों के मना करने पर गाली गलौज कर रहा था। अब वह पुलिस हिरासत में है।