गौशाला में एक अज्ञात युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुरवा राइजिंग स्कूल के सामने स्थित गौशाला में बुधवार को एक अज्ञात युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में टीन शेड के पाइप के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुरवा राइजिंग स्कूल के सामने स्थित गौशाला में बुधवार को एक अज्ञात युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में टीन शेड के पाइप के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुरवा गांव स्थित राइजिंग स्कूल के सामने निर्मित गौशाला में एक अज्ञात व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में टीन शेड के पाइप के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई तथा सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की तथा स्थानीय लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास कराए परंतु शव की अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए।
तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला फांसी का प्रतीत होता है।शव की अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।