गौशाला में संपूर्ण व्यवस्थाएं नोडल अधिकारी कराएं दुरस्त : सीडीओ सौम्या
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में बीते दिवस शाम को विकास भवन सभाकक्ष में गौशाला के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई , बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में गौशालाओं के संबंध में खराब स्थिति है तथा लगातार मीडिया के माध्यम से भी गौशालाओं में कमियां पाई जा रही है.

- निराश्रित घूम रहे गोवंश को गौशालाओं में किया जा संरक्षित: सौम्या पाण्डेय
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में बीते दिवस शाम को विकास भवन सभाकक्ष में गौशाला के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई , बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में गौशालाओं के संबंध में खराब स्थिति है तथा लगातार मीडिया के माध्यम से भी गौशालाओं में कमियां पाई जा रही है, जिसके तहत सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने गौशालाओं में निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्था पूर्ण कराएं, उन्होंने कहा कि गौशालाओं में हरा चारा, चूनी चोकर, पानी आदि गोवंशो को उपलब्ध कराएं.
उन्होंने कहा कि जनपद में निराश्रित गोवंश सड़कों आदि में ज्यादा मात्रा में घूमते मिल रहे हैं इनको गौशाला में पकड़ कर संरक्षित किया जाए तथा तथा उनके लिए संपूर्ण व्यवस्थाए गौशालाओं में कराएं तथा तथा नए गौशाला के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता जहां नहीं है वहां की जाए तथा शीघ्र गौशालाओं का निर्माण किया जाए तथा कैटल सेट के माध्यम से भी गोवंश को संपूर्ण व्यवस्थाएं दीजाएं, उन्होंने कहा कि गौशालाओं में के केयरटेकर का मानदेय समय से दिया जाए, इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवकीनंदन लावनिया, सभी नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।