घाटमपुर मे गुरुवार को भी दिखा आग का तांडव
घाटमपुर में गुरुवार को भी आग का तांडव देखने को मिला। जहाँ तहसील क्षेत्र के सरैया गांव से शुरू हुआ आग का तांडव देखते ही देखते चार गांवों के किनारे स्थित गेहूं के खेतों में पड़ी और खड़ी फसल को जलाकर पल भर में राख कर दिया। इस दौरान लगभग पचास किसानो की ढाई सौ बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई
- चार गांव के लगभग एक सैकड़ा किसानो की लगभग ढाई सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर में गुरुवार को भी आग का तांडव देखने को मिला। जहाँ तहसील क्षेत्र के सरैया गांव से शुरू हुआ आग का तांडव देखते ही देखते चार गांवों के किनारे स्थित गेहूं के खेतों में पड़ी और खड़ी फसल को जलाकर पल भर में राख कर दिया। इस दौरान लगभग पचास किसानो की ढाई सौ बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। किसानो की सूचना पर पहुंची घाटमपुर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग के आगे नमस्तक नजर आई। जिसके बाद प्रशासन की सूचना पर हमीरपुर, कानपुर, पावर प्लांट, कानपुर देहात से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की लगभग आठ गाड़ियों ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग की सूचना मिलने पर घाटमपुर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहाँ अधिकारियों ने किसानों को दिलासा दिलाया साथ ही जल्द से जल्द किसानों के नुकसान का मुआवजा दिलवाले जाने का आश्वासन दिया हैं।
बताते चलें जहां घाटमपुर तहसील क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग गांव में आग के चलते कई बीघा गेहूं की खड़ी और पड़ी फसल जलकर राख हुई थी। वहीं गुरुवार को भी आग लगने का सिलसिला थमता नजर नहीं आया। घाटमपुर तहसील के सरैया गांव में गुरुवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से मुइया,
नवेडी,चौबेपुर, जुरैया, गांव के लगभग एक सैकड़ा किसानो की लगभग ढाई सौ बीघा खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानो ने खेत में आग लगी देखी तो आग लगने की सूचना फोन कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश प्रारंभ की पर आग् का तांडव थमता न देख प्रशासनिक अधिकारियों ने सूचना हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची लगभग आठ फायर बिग्रेड की गाड़ियो ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लगभग एक सैकड़ा किसानो की साल भर की मेहनत जलकर राख हो चुकी थी। सूचना पर घाटमपुर तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को दिलासा देने के साथ ही जल्द ही नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।.