कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रसूलाबाद बना ओवरऑल चैंपियन मैथा उपविजेता

माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी परिषदीय बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्राथमिक एवं जूनियर स्तर की खो खो कबड्डी जिमनास्टिक पी टी योग बालीबॉल आदि प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच संपन्न हुए।

कानपुर देहात। माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी परिषदीय बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्राथमिक एवं जूनियर स्तर की खो खो कबड्डी जिमनास्टिक पी टी योग बालीबॉल आदि प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच संपन्न हुए। जिसमें बच्चों और जिले के व्यायाम शिक्षकों ने जी जान से प्रतिभाग किया।

रसूलाबाद की टीम ने प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में डेरापुर और बालिका वर्ग में मलासा की टीम को मात दी वहीं जूनियर स्तर के खो खो फाइनल में मैथा की टीम ने रसूलाबाद को हरा दिया प्राथमिक स्तर कबड्डी बालिका में झींझक ने बालक और बालिका वर्ग में मैथा ने शॉट पुट के बालक और बालिका वर्ग में रसूलाबाद ने लोक नृत्य में और नाटक में अमरौधा ने बाजी मारी।

फुटबॉल और बैडमिंटन में संविलियन विद्यालय ताजपुर रसूलाबाद की टीम विजई रही। विभिन्न प्रतियोगिताओं में मिली जीत के चलते रसूलाबाद की टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया वहीं मैंथा की टीम उपविजेता रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और पदक वितरित किए। उन्होंने कहा कि जीत हार से ऊपर उठकर सभी ने खेल भावना के साथ दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया उसके लिए सभी का आभार इसी जोश जुनून और जज्बे के साथ आगे की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करें।

मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह अजीत प्रताप सिंह क्रीड़ा प्रभारी नीतू कटियार एसआरजी अनन्त त्रिवेदी प्रदीप तिवारी मनोज शुक्ला रसूलाबाद पीटीआई संतोष दिव्या शाक्य नवजोत सिंह यादव अरुण गुप्ता सुखदेव नागेन्द्र आशीष शुक्ला कुलदीप सैनी पंकज संखवार सैयद फरहान गोरेन्द्र पुनीता पालीवाल आभा आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button