जय कामता नाथ की 39 वीं बैठक 17 को भेवान में
आगामी 17 जुलाई दिन रविवार को विप्र समाज की एकता एवं समाज के उत्थान हेतु ब्राह्मण समाज की बैठक अबकी बार ग्राम पंचायत भेवान त्रिपुला चौराहे के समीप निर्मल कुमार तिवारी जी के निवास पर रखी गई है.

कानपुर देहात,सुशील त्रिवेदी : आगामी 17 जुलाई दिन रविवार को विप्र समाज की एकता एवं समाज के उत्थान हेतु ब्राह्मण समाज की बैठक अबकी बार ग्राम पंचायत भेवान त्रिपुला चौराहे के समीप निर्मल कुमार तिवारी जी के निवास पर रखी गई है जिसमें आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराएं एवं ग्रुप को वटवृक्ष बनाने में मदद करें जिससे आने वाले दिनों मैं अपनी समाज एवं पीढ़ी का सम्मान बचाया जा सके इसी आशा के साथ जय बाबा कामतानाथ जी महाराज निवेदक निर्मल कुमार तिवारी संपर्क सूत्र 9889704390 ग्राम पोस्ट भेवान ब्लाक खंड मैथा बैठक का समय 11:30 से 2 तक बैठक स्थल पर पहुंचने का रास्ता जो लोग रूरा की तरफ से जाएंगे वह लोग केशरी निवादा पुल से बाएं तरफ त्रिपुला चौराहा के लिए आएंगे जो लोग कानपुर की तरफ से आएंगे वह लोग शिवली से 4 किलोमीटर बेला बिधूना रोड पर त्रिपुला चौराहा पड़ेगा वहां पर आएंगे ब्राह्मण एकता के लिए वचनबद्ध है।