जालौन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया
जिला प्रशासन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें वर्ष 2023 में टीबी मुक्त घोषित की गई 18 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया गया।
उरई,जालौन: जिला प्रशासन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें वर्ष 2023 में टीबी मुक्त घोषित की गई 18 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान:
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी उन्मूलन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाना है।
सम्मानित ग्राम पंचायतें:
सम्मानित की गई ग्राम पंचायतों में नैनापुर, निजामपुर, अनघोरा, इमलिया, किशुनपुर, खैरी, अलाईपुरा, खजुरी, सिकरी रहमानपुर, बिरिया माधौगढ़, चितौरा, डिकौली जागीर, इटवां, चकजगदेवपुर, बिरगुवां, जौरा खेरा, लोहार गांव और उकसा शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी जी की कास्य रंग की मूर्ति और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत क्या है?
एक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए निम्नलिखित मानदंड पूरे होने चाहिए:
- प्रति 1000 की जनसंख्या पर कोई टीबी रोगी न हो।
- प्रति 1000 की जनसंख्या पर कम से कम 30 संभावित टीबी रोगियों की बलगम की जाँच प्रति वर्ष हो।
- प्रति 1000 की जनसंख्या पर यदि एक टीबी रोगी मिलता है तो उसे निःक्षय पोषण योजना का लाभ मिलना चाहिए, उसकी नैट जाँच होनी चाहिए और उसे निःक्षय मित्र द्वारा गोद लिया जाना चाहिए।
- पूर्व में उपचारित 85 प्रतिशत से अधिक टीबी रोगी सफलतापूर्वक ठीक हो जाएं।
अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा:
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि इन ग्राम पंचायतों की सफलता से अन्य ग्राम पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी टीबी मुक्त होने के लिए प्रयास करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का बयान:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जालौन जिले में काफी अच्छा काम किया जा रहा है। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी तरह के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।