उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज
जिला युवा कल्याण अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद दी विदाई
विगत दिनों जिले के जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताभ कुमार का ट्रासफर जिला युवा कल्याण अधिकारी फतेहपुर के पद पर हो गया था।

औरैया,अमन यात्रा। विगत दिनों जिले के जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताभ कुमार का ट्रासफर जिला युवा कल्याण अधिकारी फतेहपुर के पद पर हो गया था। सोमवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा अभिताभ कुमार का विदाई समारोह रखा गया, जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्कीय अधिकारी व समस्त युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे। युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद औरैया में अपने 4 वर्ष के कार्य का वर्णन व सभी के सहयोग के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण आधिकारी आशुतोष मिश्रा, वंदना तिवारी, मो नफीस व जिला ग्राम विकास अधिकारी अश्वनी शुक्ला, पवन शुक्ला, धीरेंद्र मिश्रा , जिला मनरेगा कोडिनेट विद्या सेंगर, युवा कल्याण विभाग से सन्तोष कुमार रविंद्र, हरिओम दुबे, रोहित दुबे , यशवीर गौर, देवकीनंदन व अवधेश आदि लोग शामिल हुए।