जीके ओलंपियाड की आज हो रही है ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता
विद्यार्थी जीवन एक ऐसा समय है जो सदा ज्ञान का संचय करने के लिए प्रयास करता है। ज्ञान को पाने कि लिए बच्चे अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य अनेक विधाओं एवं माध्यमों का भी सहारा लेते हैं।
- न्याय पंचायत स्तर पर रैंक हासिल करने वाले छात्र कर रहे हैं प्रतिभाग
- उच्च रैंक हासिल करने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तीन तीन छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मिलेगा मौका
कानपुर देहात सरवनखेड़ा- विद्यार्थी जीवन एक ऐसा समय है जो सदा ज्ञान का संचय करने के लिए प्रयास करता है। ज्ञान को पाने कि लिए बच्चे अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य अनेक विधाओं एवं माध्यमों का भी सहारा लेते हैं।विद्यालयीन स्तर पर अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को ना केवल अपने ज्ञान को प्रस्तुत करने के लिए अवसर मिलता है बल्कि उन माध्यमों से उन्हें ऐसी भी जानकारी मिलती है जो किताबी ज्ञान से परे होती है। कुछ ऐसी परीक्षाएँ भी होती हैं जो विद्यार्थियों को कक्षा स्तर पर अर्जित किए ज्ञान को बाहरी उपयोग हेतु ध्यान केंद्रित करना सिखाती हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ अनेक ऐसी संस्थाएँ हैं जो समय-समय पर ऐसी परीक्षाओं का आयोजन करती हैं एवं छात्रों के बौद्धिक विकास को बल प्रदान करती है।
शैक्षिक सत्र 2021-22 में आयोजित जी के ओलंपियाड परीक्षा परिषदीय विद्यालयों में 15 अगस्त 2022 एवं न्याय पंचायत स्तर पर 18 अगस्त 2022 को आयोजित की गई। न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा विकासखंड स्तर पर आज यानी 20 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जा रही है।अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जीके ओलंपियाड के इस कड़े मुकाबले में अपनी बौध्दिक क्षमता का विद्यार्थियों ने परिचय दिया है इससे स्कूलों के शैक्षिक स्तर का भी आकलन हुआ है। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय का नाम भी रोशन किया है।इन विद्यार्थियों की सफलता की उपलब्धि पर रैंक हासिल करने वाले विद्यालयों में हर्ष व्याप्त है। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को न्याय पंचायत स्तर पर एवं विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया है। शिक्षकों ने अपने प्रतिभाशाली बच्चों को बधाइयां भी दीं हैं क्योंकि उन्होंने अपने विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। हालांकि अभी ब्लॉक स्तर एवं जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं का होना बाकी है लेकिन फिर भी इस स्तर तक पहुंचना ही नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए काबिले तारीफ है।
न्याय पंचायत स्तर पर चयनित विद्यार्थियों की सूची-
न्याय पंचायत स्तर पर हुई जी के ओलंपियाड प्रतियोगिता में कई स्कूलों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा है कई स्कूलों से 2-2 छात्रों ने रैंक हासिल की है।
प्राथमिक स्तर पर सरवनखेड़ा न्याय पंचायत से प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से दो बच्चों ने रैंक हासिल की है तो वहीं प्राथमिक विद्यालय विसायकपुर, प्राथमिक विद्यालय आलापुर एवं प्राथमिक विद्यालय गुजराई के दो-दो बच्चों ने रैंक हासिल की है। उच्च प्राथमिक स्तर पर सरवनखेड़ा न्याय पंचायत के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर के 2 बच्चों ने रैंक हासिल की है तो वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय किसरवल के 2 बच्चों ने रैंक हासिल की है। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय गुजराईं से दो बच्चों एवं कंपोजिट विद्यालय भदेसा से दो बच्चों एवं कंपोजिट विद्यालय जिठरौली के 2 बच्चों ने रैंक हासिल की है। इसके साथ ही कई अन्य विद्यालयों से एक एक बच्चे ने रैंक हासिल की है। न्याय पंचायत स्तर पर हुई जे के ओलंपियाड प्रतियोगिता में कुल 54 विद्यार्थियों ने रैंक हासिल की है। आज हो रही ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में उच्च रैंक हासिल करने वाले प्राथमिक स्तर के 3 एवं जूनियर स्तर के 3 विद्यार्थियों को जिले स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
सरवनखेड़ा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बताया कि हर छात्र में प्रतिभाओं का भंडार होता है। शिक्षक उन प्रतिभाओं को उभारता है। प्रतियोगिताएँ प्रतिभाओं में श्रेष्ठता स्थापित करती हैं। जी के ओलंपियाड एक ऐसा मंच है जो राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों को अपनी पहचान देता है। इससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही वे दुनिया में हो रही हर खबर एवं हलचल से वाकिफ होते हैं।