कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

डीएसएम ने कार में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत दो गंभीर रूप से घायल

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय गांव के समीप रविवार रात एक कार और डीसीएम में जोरदार भिडंत हो गई।जिसमें कार सवार पांच युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।

बृजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय गांव के समीप रविवार रात एक कार और डीसीएम में जोरदार भिडंत हो गई।जिसमें कार सवार पांच युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक द्वारा दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।जबकि अन्य घायलों को चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।एक घायल को कानपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।वहीं दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामाबाद अहरौली शेख गांव निवासी शाहबाज उर्फ राजा पुत्र पप्पू उम्र 30 वर्ष की बिंदकी में गोद भराई का कार्यक्रम था।जहां से कार्यक्रम निबटाकर शाहबाज उर्फ राजा अपने मित्र रिजवान पुत्र अनीश 30 वर्ष फैज अनवर पुत्र मुस्ताक अहमद 26 वर्ष आदिल पुत्र साजिद 24 वर्ष अमन पुत्र चंदू निवासीगण इस्लामाबाद अहरौली शेख के साथ कार से घर वापस लौट रहे थे।तभी सराय गांव के निकट डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने शाहबाज उर्फ राजा व रिजवान को मृत घोषित कर दिया।और फैज अनवर व आदिल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां से अनवर की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।जबकि अमन को उसके परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए हैं।

थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हुई है।वहीं डीसीएम को कब्जे में लेकर फरार डीसीएम चालक की तलाश कराई जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button