डेरापुर थाना क्षेत्र में अराजकता सातवें आसमान, पीड़िता ने लगाई गुहार
डेरापुर थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले सातवें आसमान पर है बीते 14 जून को पड़ोस में रहने वाले आरोपी सहित उनके परिवारी जनों ने मारपीट की थी जिस की तहरीर पर डेरापुर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया था,

राहुल कुमार/झींझक : डेरापुर थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले सातवें आसमान पर है बीते 14 जून को पड़ोस में रहने वाले आरोपी सहित उनके परिवारी जनों ने मारपीट की थी जिस की तहरीर पर डेरापुर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया था लेकिन दबंग अभी भी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आपको बता दें कि सोनाली देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी वह मेरे भाई की दबंग हत्या करना चाहते हैं पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाते हुए बताया कि बीते 14 जून को मेरे पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी व उनके पिता सहित परिवार के लोगों ने मेरे साथ हुआ मेरे घर वालों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी जिसके बाद मेरे द्वारा लिखित रूप से तहरीर डेरापुर थाने में दी गई थी जिस पर कुल 7 लोगों खिलाफ मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था तभी से नाराज होकर उक्त लोगों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया जब मेरे द्वारा मना किया गया तो मुझे दोबारा कहीं अकेले मिलने पर जान से मार देने की बात कही है साथ ही कहने लगे कि तेरा अकेला भाई है उसकी भी हत्या करवा देंगे जिससे तेरा परिवार का सत्यानाश हो जाएगा और तेरे घर में कोई दिया जलाने वाला भी नहीं बचने देंगे आप कुछ ही दिनों में अंजाम भुगतने को तैयार रहो जिससे मेरे वह मेरे भाई सहित पूरे परिवार की जान को खतरा है उक्त लोग कभी भी मेरे परिवार वालों की हत्या कर सकते हैं कई प्रार्थना पत्र थाना डेरापुर में दिए गए लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई पता मेरी जान को खतरा है वहीं पुलिस अधीक्षक महोदया सुनीति ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है