तालाब में डूबकर तीन साल के मासूम की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में एक तीन वर्षीय मासूम की खेलते समय तालाब में डूबकर मौत हो गई।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।
पुखरायां। कानपुर देहात में एक तीन वर्षीय मासूम की खेलते समय तालाब में डूबकर मौत हो गई।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इनकार किए जाने पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कबरा बोझ गांव का है।जानकारी के मुताबिक यहां के रहने वाले ध्रुव सिंह का बेटा अनमोल घर के बाहर खेलते समय पास के तालाब में गिर गया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को तालाब से बाहर निकाला और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।मासूम की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार कर दिया।पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मासूम की मौत से परिजनों में शोक की लहर छा गई।मां अनीता,दादी सोमवती,पिता ध्रुव सिंह का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इनकार किए जाने के चलते विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।