तीन ट्रैक्टर सहित बालू लदी दो ट्रालियों को पुलिस ने सीज किया एक को भेजा कोर्ट
शिवराजपुर क्षेत्र में रात के समय चोरी छिपे ट्रैक्टर और ट्रालियों से बालू खनन कर रहे माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसकर एक अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया है.

कानपुर,अमन यात्रा : शिवराजपुर क्षेत्र में रात के समय चोरी छिपे ट्रैक्टर और ट्रालियों से बालू खनन कर रहे माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसकर एक अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया है.
क्षेत्र के राजेपुर गांव में रात्रि के समय गंगा नदी से खनन माफिया बालू का खनन कर रहे थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन ट्रैक्टर सहित दो बालू लदी ट्रालियों को कब्जे में ले लिया था।पुलिस को आते देख कई खनन माफिया और चालक मौके से फरार हो गए थे।पुलिस ने घेराबंदी कर एक चालक को पकड़कर थाने लाई थी।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बालू खनन पकड़ा था तीन ट्रैक्टर और दो बालू लदी ट्राली को सीज कर दिया है क्षेत्र के सावलपुर बेहटा गांव का रहने वाला चालक देशराज पुत्र मुनीम चंद्र को पकड़कर जेल भेज दिया है।