तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदा उपचार के दौरान मौत
राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंह ढाबा के सामने मुगल रोड पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते मोटरसाइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंह ढाबा के सामने मुगल रोड पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते मोटरसाइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिंह ढाबा के सामने मुगल रोड पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक ने हमराहियों सहित मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार युवक को उपचार के लिए राजपुर पीएचसी भिजवाया।जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मृतक की शिनाख्त सोनू पुत्र राधेश्याम कटियार निवासी ग्राम गणेशपुर की मड़ैया थाना राजपुर के रूप में कर सूचना परिजनों को दी गई।
तत्पश्चात घटना से संबंधित ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गई है।वहीं ट्रक चालक मौका पाकर मौके से फरार बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा तथा तहरीर मिलने पर मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।