कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

देवीपुर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा जनहित के लिए अति आवश्यक: समाजसेवी गोरे फौजी

क्षेत्रवासियों की समस्याओं को अक्सर शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले तथा जनता की हमेशा मदद करने वाले भोगनीपुर विधानसभा निवासी समाजसेवी गोरे फौजी ने समस्त क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तहसील क्षेत्र के कई चौराहों को जोड़ने वाले देवीपुर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखराया। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को अक्सर शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले तथा जनता की हमेशा मदद करने वाले भोगनीपुर विधानसभा निवासी समाजसेवी गोरे फौजी ने समस्त क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तहसील क्षेत्र के कई चौराहों को जोड़ने वाले देवीपुर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।

बताते चलें कि भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित देवीपुर चौराहा जो कि कई क्षेत्रों को जोड़ता है तथा मार्केट होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है।कोतवाली क्षेत्र की चौकी भी इसी चौराहे पर स्थित है तथा विकासखंड के मार्ग को जोड़ने की वजह से भी यहां पर काफी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है।फिर भी आश्चर्य की बात यह है कि चौराहे पर अभी तक कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है।

लगता है शासन प्रशासन की नजर अभी तक इस चौराहे पर नहीं पड़ी है या फिर शासन प्रशासन जान बूझकर अनजान बना हुआ है।समाजसेवी गोरे फौजी व तकरीबन एक दर्जन ग्रामीणों ने क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देवीपुर चौराहे पर शासन प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग की है।जिससे चौराहे की प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा सके तथा अपराधों की मॉनिटरिंग कर अपराधियों की पहचान की जा सके।

इस मौके पर विमल गुप्ता,शिवशंकर,सुनील यादव,राजेंद्र फौजी,राजेश यादव,सोनू कठेरिया,श्याम द्विवेदी,अनुज यादव,रामबाबू,गुलाब सिंह यादव, मो सरताज,उदयवीर सिंह फौजी आदि लोग मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button