कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दोहरे हत्याकांड मामले में खुलासा ; कबूलनामा -पिता की आशिकमिजाजी से परेशान होकर की थी हत्या, दोनों हत्यारोपियों को भेजा गया जेल

भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने बीते बुधवार की रात्रि पारिवारिक विवाद के चलते ससुर व बहू की धारदार औजार से हत्या कर दिए जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए हत्या का महज कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।हत्यारोपियों ने पिता की आशिकमिजाजी से परेशान होकर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है।

Story Highlights
  • खुलासा :  पुत्रों ने पिता के आशिकमिजाजी के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने की बात कुबूल की, भेजा जेल 
  • अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली एक और सफलता
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने बीते बुधवार की रात्रि पारिवारिक विवाद के चलते ससुर व बहू की धारदार औजार से हत्या कर दिए जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए हत्या का महज कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।हत्यारोपियों ने पिता की आशिकमिजाजी से परेशान होकर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है।
बताते चलें कि बीते बुधवार की रात्रि अमरौधा कस्बे के टंडन बाजार मोहल्ले में रामप्रकाश उम्र करीब 85 वर्ष तथा उनकी बहू खुशबू 28 वर्ष की धारदार औजार से हत्या कर दी गई थी वहीं पुत्र विमल द्विवेदी 62 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,थाना प्रभारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।वहीं थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए घटना की बारीकी से छानबीन शुरू की थी।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेंज कानपुर प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस के कुशल निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना के महज कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए हत्यारोपित पुत्रों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपित पुत्रों 1 ललित द्विवेदी पुत्र विमल द्विवेदी निवासी टंडन बाजार अमरौधा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात हाल निवास सुमंगला पांडेय नगर पालिका रोड पर किराए के मकान कस्बा पुखरायां तथा 2 अक्षत द्विवेदी पुत्र विमल द्विवेदी निवासी टंडन बाजार अमरौधा थाना भोगनीपुर को डिडौलिया बांगर हाईवे पर कालपी बॉर्डर की तरफ करीब 10 कदम दूरी पर धर दबोचा।पूंछतांछ में हत्यारोपी ललित द्विवेदी ने बताया कि मेरे पिताजी विमल द्विवेदी की पहली शादी मेरी मां उमा दुबे से हुई थी जिनका मै बेटा हूं और मेरी चार बहनें हैं जिनकी पूर्व में शादी हो चुकी है।मेरी मां की मृत्यु के पश्चात मेरे पिता विमल द्विवेदी ने दूसरी शादी कमलापुर थाना रूरा की रहने वाली कमलेश कुमारी से की जिसका एक बेटा अक्षत है।इसके पश्चात उन्होंने बरौर थाना क्षेत्र के तारनपुर निवासी प्रदीप अवस्थी की पुत्री खुशबू से करीब डेढ़ माह पूर्व तीसरी शादी रचा ली।जिसके चलते घर में काफी तनाव हो गया और मेरी सौतेली मां कमलेश कुमारी अपने मायके चली गई।मैं काफी दिनों से पुखरायां में किराए के मकान में रहता हूं।मैं सिविल इंजीनियर हूं तथा इधर उधर प्राइवेट काम करता हूं।अक्षत हरियाणा में रहकर पढ़ाई करता है।
मैं बीते 11 अक्टूबर को जलगांव महाराष्ट्र से छुट्टी लेकर वापस आया था।मेरे पिताजी अंगदपुर में पढ़ाते थे।रिटायर होने के बाद उनकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ।उन्होंने अपनी पत्नी के रहते हुए भी तीसरी शादी अपनी शिष्या खुशबू द्विवेदी से कर ली।सारा कुछ उसी को सौंप दे रहे थे। मां बेटों को कुछ नहीं देते थे।सौतेला भाई अक्षत भी इसी बात से कुंठित था।हम दोनो पिता जी की हरकतों से बहुत परेशान थे।घटना को अंजाम देने के लिए मैने अक्षत को बुला लिया था।मैंने अपने पिता विमल द्विवेदी के सिर पर पत्थर से जोरदार वार किया।आवाज सुनकर उनकी पत्नी खुशबू जाग गई।मैंने हांथ से उनका मुंह दबाकर चाकू से गला काट दिया।तत्पश्चात मैने बाबा रामप्रकाश द्विवेदी के सिर पर पत्थर से जोरदार प्रहार किया और सभी लोगों को मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद पत्थर व एक अदद चाकू बरामद कर लिया है।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button
%d