उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
दो युवकों के विरुद्ध नाबालिक को घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज
भोगनीपुर कोतवाली के सट्टी थानांतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार रात्रि दो युवकों के विरुद्ध अपनी नाबालिक पुत्री को घर से बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के सट्टी थानांतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार रात्रि दो युवकों के विरुद्ध अपनी नाबालिक पुत्री को घर से बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। सट्टी थानांतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार की रात्रि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे के आसपास दो अलग अलग गांवों के दो युवक उसकी नाबालिक पुत्री को घर से बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गए हैं।थाना इंचार्ज शिवशंकर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।