धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर हजारों लोगो ने ली बौद्ध शिक्षा
स्थानीय राजकीय मंडी परिषद समिति के प्रांगण में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर विशाल धम्म दीक्षा दीक्षा एवं अंबेडकर मेला का आयोजन भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में किया गयाl इस अवसर पर भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम पैंथर के आह्वान पर हजारों लोगों ने बहुत दीक्षा ली I
रामसेवक वर्मा , पुखरायां l स्थानीय राजकीय मंडी परिषद समिति के प्रांगण में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर विशाल धम्म दीक्षा दीक्षा एवं अंबेडकर मेला का आयोजन भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में किया गयाl इस अवसर पर भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम पैंथर के आह्वान पर हजारों लोगों ने बहुत दीक्षा ली I
बौद्ध भिक्षु सुमित रतन थैरा नेेेे आए हुए लोगों को बौद्ध दीक्षा दिलाईI इस अवसर पर समर्थक महा मानव गौतम बुद्ध, बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर आदि महापुरुषों के आदर्शों पर चर्चा करते रहे और उनके अनुुकरण की अपील करते रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम पैंथर एवं संचालन सी पी सिंह ने कियाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि हमें पाखंड का तिरस्कार करना चाहिए और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुपालन एवं सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिएl
प्रमुख वक्ता डॉ सुरेश माने ने कहा कि हमें जाति-पात, भेदभाव और मनुवादी पाखंड से बचकर अपने कर्म पर भरोसा करना चाहिए l धनीराम पैंथर ने कहा कि जब तक मेरा शरीर जिंदा है तब तक मानव कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और महामना गौतम बुद्ध तथा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्श को आगे बढ़ते रहेंगे l इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेला संरक्षक कुलदीप संखवार, राघवेंद्र सिंह, सी पी सिंह, शालिक राम, विनोद पाल, अमर सिंह, सिद्ध गोपाल गौतम, जय नारायण सिंह, राजेंद्र कुमार, राजेश गौतम, शैलेंद्र कुमार, रामबाबू कठेरिया, श्रीमती सुभाषिनी अली, डॉक्टर कमलाकांत काले, शिवमोहन, इंजीनियर कोमल सिंह, कुमार सुंदरम, डॉ सुभाष चंद्र, रामावतार गौतम, लोग मौजूद रहेl