नाबालिक को भगाने में साजिश रचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक को भगाने में साजिश रचने वाले एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक को भगाने में साजिश रचने वाले एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
एस आई चरन सिंह ने बताया कि बीते 20 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से गांव का एक युवक नाबालिक को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया था।परिजनों ने बीते 28 अगस्त को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी।सोमवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास उन्होंने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मामले में साजिश रचने वाले एक आरोपी हलीम पुत्र सत्तार निवासी गुरगाँव थाना भोगनीपुर को रनियां गांव के मुख्य द्वार से धर दबोचा।आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।