नाबालिग को भगाने वाला पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण, विशेषकर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, शिवली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

- शिवली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुष्कर्म के प्रयास में शामिल अभियुक्त पुलिस हिरासत में
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण, विशेषकर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, शिवली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक शिवली, मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि बीते 13 दिसंबर 2024 को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर दी थी। इसमें आरोप था कि भोगनीपुर के मोहिदियापुर निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने पीड़िता और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
उपनिरीक्षक केशव देव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए रविवार को पीड़िता किशोरी को बरामद कर लिया और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। हालांकि, आरोपी धीरेंद्र सिंह मौके से फरार होने में सफल रहा था। पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापामारी की और आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू को थाना क्षेत्र के बैरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई जनपद में महिला संबंधी अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.