निकाय चुनाव के चलते दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
जनपद में होने जा रहे निकाय चुनाव में अपना परचम फहराने के लिये एक ओर जहां सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश, 10 व 11 मई को अवकाश घोषित
कानपुर देहात। जनपद में होने जा रहे निकाय चुनाव में अपना परचम फहराने के लिये एक ओर जहां सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। जनपद में 11 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तो वहीं दूसरी ओर डीएम के आदेश पर बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने कक्षा नर्सरी से 8 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूलों में 10 मई एवं 11 मई का अवकाश घोषित किया है ताकि स्कूली बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसा इसलिए क्योंकि मतदान कार्मिकों को लाने एवं ले जाने के लिए स्कूल वाहनों को अधिग्रहित किया गया है इसके अलावा अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी मतदान कार्य में लगी हुई है साथ ही कई परिषदीय विद्यालयों को पोलिंग बूथ भी बनाया गया है। इस संबंध में बीएसए ने लेटर जारी कर उक्त आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।