पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज के स्वाउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्काउट शिक्षकों की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज के स्वाउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्काउट शिक्षकों की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता संबंधी स्लोगन के साथ मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान की तय आयु 18 साल पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए जाने को लेकर बुधवार को कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड छात्र छात्राओं द्वारा स्काउट शिक्षकों शिल्पी सचान व पवन सहाय शर्मा की अगुवाई में बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली को प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।छात्र छात्राओं ने वोट जरूर है हमारा,यह संवारे कल हमारा।
जाएं वोट डालने जाएं,अपना वोट काम में लाएं।सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो।लोकतंत्र का है अधिकार,वोट ना कोई हो बेकार।लोकतंत्र की सुनो पुकार,मत खोना अपना मत अधिकार के नारे लगाते हुए कस्बे के मतदाताओं को जागरूक करने में अपना योगदान दिया।इस मौके पर शिक्षक मायाराम,आदर्श सचान,दिलीप सचान,बृजेंद्र कुमार रावत,नीरज तिवारी,अर्चना दोहरे,कर्मचारी नीरज,पालन सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।