पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लहराया जीत का परचम, अब होंगी सम्मानित
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग कर डिस्कस थ्रो व ऊंची कूद में अपनी जीत दर्ज कराई।

- माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुरस्कृत कर उन्हे सम्मानित किया जाएगा
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग कर डिस्कस थ्रो व ऊंची कूद में अपनी जीत दर्ज कराई।
इस अवसर पर बुधवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य व शिक्षक,शिक्षिकाओं ने खुशी का इजहार कर छात्राओं को खेलकूद में सफलता हासिल करने पर बधाई दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।गुरुवार को छात्राओं को माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में उनके जीत के लिए पुरस्कृत कर उन्हे सम्मानित किया जाएगा।कानपुर देहात के माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को पंडित दीनदयाल जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा ने स्काउट शिक्षिका शिल्पी सचान की अगुवाई में डिस्कस थ्रो में तीसरा व ऊंची कूद में दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।वहीं छात्रा प्रियंका ने डिस्कस थ्रो में तीसरा व ऊंची कूद में दूसरा स्थान हासिल कर अपने शिक्षकों व विद्यालय का मान बढ़ाया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं को प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन पर खुशी का इजहार करते हुए उन्हें जीत के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।गुरुवार को प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुरस्कृत कर उन्हे सम्मानित किया जाएगा।