परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की होगी राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता
योग को बढ़ावा देने के लिए परिषदीय शिक्षकों के मध्य राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता के प्रथम दो दिन में एससीईआरटी लखनऊ में होगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। योग को बढ़ावा देने के लिए परिषदीय शिक्षकों के मध्य राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता के प्रथम दो दिन में एससीईआरटी लखनऊ में होगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए योग प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 के आयोजन से संबंधित है। उक्त प्रतियोगिता का जनपद स्तर पर आयोजन संपन्न होने के बाद प्राप्त चयनित शिक्षकों की सूची तैयार की जानी है। जनपद स्तर से चयनित एक शिक्षक, एक शिक्षिका इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़े- बेसिक शिक्षकों को छह साल से जिले के अन्दर तबादले का इंतजार
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि शिक्षकों तथा छात्रों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योग को छात्र जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों हेतु योग प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। योग प्रतियोगिता दो स्तरों क्रमशः जनपद व राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी। जल्द ही जनपद स्तर की प्रतियोगिता कराकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो शिक्षकों के नाम घोषित किए जायेंगे।