उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
पुखरायां के नवयुवकों ने सावन के हर सोमवार की भांति तृतीय सोमवार को भी निकाली कालेश्वर मंदिर तक पद यात्रा
। प्रत्येक सोमवार की भांति श्रावण के तृतीय सोमवार को भी नवयुवको ने पुखरायां मौहर माता मंदिर से अमरौधा स्थित कालेश्वर मंदिर तक पद यात्रा कर कालेश्वर धाम पहुच कर भगवन संकर का जलाभिषेक किया।

अमन यात्रा, पुखरायां। प्रत्येक सोमवार की भांति श्रावण के तृतीय सोमवार को भी नवयुवको ने पुखरायां मौहर माता मंदिर से अमरौधा स्थित कालेश्वर मंदिर तक पद यात्रा कर कालेश्वर धाम पहुच कर भगवन संकर का जलाभिषेक किया। सावन माह के सोमवार को पवित्र त्यौहार के अवसर पर अमरौधा स्थित कालेश्वर धाम में जलाअभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ, बाबा के कृपा से प्रत्येक सोमवार को जारी रहेगी जिसमें दिनांक 31 जुलाई, 7,14,21,28 अगस्त को प्रातः 5 बजे सभी भक्तगण अपनी सहभागिता दे जिसमे सहयोगी गड़ ऋषभ गुप्ता, रुद्र राही,शुभ गुप्ता, अभय राही, आकाश अग्रवाल, देवांग यादव, दीपक गुप्ता,उज्जवल तिवारी, विजय कश्यप व अन्य भक्तगण मौजूद रहे।