पुत्र सहित पत्नी लापता, पति ने गुमशुदगी दर्ज करवाई
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी एक युवक ने गुरुवार को अपनी 25 वर्षीय पत्नी के पुत्र सहित घर से लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी एक युवक ने गुरुवार को अपनी 25 वर्षीय पत्नी के पुत्र सहित घर से लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है।कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र रामदीन ने गुरुवार को भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसकी शादी को करीब पांच वर्ष हो चुके गुरुवार की सुबह वह अपनी भैंस चराने के वास्ते खेत पर गया हुआ था।वापस आने पर उसकी 25 वर्षीय पत्नी घर पर नहीं थी।
उसकी पत्नी तीन वर्षीय पुत्र को भी अपने साथ ले गई है।काफी खोजबीन के पश्चात भी अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश कराई जा रही है।