पुलिस ने युवक को देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश हेतु थाना भोगनीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को एक देशी नाजायज तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश हेतु थाना भोगनीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को एक देशी नाजायज तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
चौकी प्रभारी शोभित कटियार ने बताया कि उन्होंने मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर शाम हमराहियों संग छापामारी कर थाना क्षेत्र के अमरौधा कस्बा मोड़ से अहरौली शेख निवासी सौरभ कुशवाहा पुत्र चंद्रपाल कुशवाहा को एक देशी नाजायज तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा। कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।