पुलिस ने 15 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत एक को दबोचा
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य हेतु गुरुवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक आरोपी को 15 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य हेतु गुरुवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक आरोपी को 15 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।चौकी प्रभारी देवीपुर एस आई धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम हेतु वह गुरुवार रात्रि हमराहियों संग अपनी ड्यूटी पर मासूर थे कि तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के खेत में पड़े छप्पर के पास छापामारी कर एक अधेड़ उम्र व्यक्ति को 15 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत धर दबोचा।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता घनश्याम पुत्र रामदयाल निवासी नरायनपुर मौजा तिलौंची थाना गजनेर बताया है।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।