कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

प्रभारी मंत्री ने धराऊ मलिनबस्ती में झाडू लगाकर किया श्रमदान, दिया संदेश

मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद ने 'स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, के शुभारंभ के अवसर पर अकबरपुर तहसील अन्तर्गत धराऊ मलिनबस्ती में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Story Highlights
  • स्वच्छता हमारें संस्कार में होनी चाहिए, स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ्य भी रहेंगे : डा0 संजय कुमार निषाद

कानपुर देहात : मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद ने ‘स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, के शुभारंभ के अवसर पर अकबरपुर तहसील अन्तर्गत धराऊ मलिनबस्ती में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने मा0 जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 के साथ बस्ती में झाडू लगा श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश लोगों को दिया। मा0 मंत्री जी ने स्वच्छता कर्मियों के साथ बातचीत कर उनका हालचाल जाना तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री जी ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत मिशन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, स्वच्छ भारत ही स्वस्थ्य भारत का सपना साकार कर सकता है। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलेगा, इसके अन्तर्गत गांव, नगरों, शहरों, कस्बों में अभियान चलाकर साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टीलार्वा छिड़काव किया जायेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभायें। मा0 मंत्री जी ने कहा कि स्वच्छता हमारें संस्कार में होनी चाहिए, हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ्य भी रहेंगे। शासन की हर घर जल योजना महत्वपूर्ण योजना है, शासन का उद्देश्य है कि सभी नागरिकों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो, जिसके तरफ हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, आप लोगों से अपेक्षा है कि सरकार के इस मुहिम में अपनी जिम्मेदारी समझें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी मा0 प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई देकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। मंत्री जी द्वारा धराऊ प्राथमिक विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, नगरवासी, स्वच्छता कर्मी आदि ने प्रतिभाग किया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button